नये बाल उगाये सिर्फ एक हफ्ते में

हेलो दोस्तों आप सभी चाहते होंगे कि आपके बाल हमेशा आपका साथ दे पर समय के साथ सब कुछ बदल जाता है | आज के समय कि सबसे बड़ी समस्या है हेयरफाल वैसे तो यह उम्र बढ़ने के साथ लगभग सभी के साथ होता है | लेकिन आज के टाइम में यह बोहोत छोटी उम्र में ही देखा जा सकता है | इसका सबसे बड़ा कारण है आपका खान पान

अगर आपको सिगरेट पीना पसंद है तो यह न केवल आपको जल्दी बुढ़ापा देती है बल्कि ये आपसे आपके बालो को भी समय से पहले ही कम कर देगी | क्युकी सिगरेट में निकोटीन और कार्बन मोनो ऑक्साइड होता है जो की शरीर से खून और ऑक्सीज़न के बहाव को कम कर देती है और इसका सीधा असर हमारे स्कैल्प को होता है और यह जड़ो से टूटने लगते हैं | तो अगर आपको अपने बालों से प्यार है तो आपको जल्द से जल्द सिगरेट जैसी बुरी चीज़ को छोड़ देना चाहिए |
लेकिन अगर आपने बोहोत देर कर दी और आपके बाल बोहोत कम हो चुके है तो घबराने की जरूरत नहीं है क्युकी आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्के बताने जा रहे है | जिसके इस्तेमाल के बाद आप अपने बालों का गिरना ही कम नहीं कर पाएंगे बल्की नए बाल भी उगा पाएंगे |
सबसे पहला और सबसे फायदेमंद नुस्खा है अम्ब्ला जी हां अम्ब्ला जो की आपको आसानी से बाजार में मिल जाता है | अगर आप उसका प्रयोग अच्छे तरीके से करेंगे तो आपको बोहोत फायदा होगा |

तो चलिए जानते हैं की अम्ब्ला तो कैसे प्रयोग में लाते हैं
सबसे पहले आपको आठ से दस मध्यम साइज के अम्ब्ला को लेना हैं फिर उसको छोटे छोटे टुकड़ो में काट लेना है फिर उसको आपने एक स्टील की प्लेट में रखकर धूप के सामने दो तीन दिन तक रखना है |
कुछ दिन बाद आप देखेंगे की आपके अम्ब्ला के टुकड़े पूरी तरह से सूख चुके है | अब आपको इन टुकड़ो को आधा लीटर नारियल के तेल के साथ गरम करना है और तब तक गरम करना है जब तक अम्ब्ला काले न पड़ जाए उसके बाद दस से पंद्रह मिनट तक आपको इसको ढक कर रख देना चाहिए जिस से की यह अच्छी तरह से घुल जाए और कुछ ठंडा भी हो जाये | उसके बाद इस मिश्रण को आपको एक कांच के बर्तन में साफ़ कपड़े से छान कर रखना है और ध्यान रखे बर्तन सिर्फ कांच का ही होना चाहिए  | उसके बाद बर्तन को किसी अँधेरी जगह में कम से कम चौबीस घंटो के लिए रख देना है और चौबीस घंटो बाद आप इसको प्रयोग में ला सकते है |
बेहतर परिणाम के लिए आप इसको रोज सोने से पहले बालों में लगा ले और सुबह नहाने के समय पानी से या फिर किसी आयुर्वेदिक शैम्पू से धो ले | आप को एक हफ्ते में ही परिणाम देखने को मिल जायेगा |

इसके अलावा आप इसको कभी भी एक हेयर आयल की तरह प्रयोग में ला सकते हैं |
तो आज के लिए बस इतना ही | अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करना ना भूले | धन्यवाद् 

Comments

Popular posts from this blog

Tips to burn Belly Fat easily in just a single week